सहारा टुडे कानपुर
अरहान अहमद
कानपुर व्यापारी की वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह होटल प्रिसिडेंट में समापन हुआ।बैठक में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा जो वर्ष भर में सामाजिक एवं व्यापारी हितों के कार्य किये उसका विवरण प्रस्तुत किया गया एवं कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के सम्मान समारोह में व्यापारीहितो एवं सामाजिक हितो के लिये उत्कर्ष कार्यों के लिये समाजसेवी एवं चेयरमैन श्री मुरारीलाल अग्रवाल जी संरझक एवं उद्दमो श्री विजय कपूर जी संरझक प्रमुख व्यवसायी श्री पवन गोयल जी संरझक एवं प्रमुख व्यवासी श्री गुलशन गांधी जी वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री राम चंद्रर गुप्ता जी एव प्रमुख समाजसेवी सरदार गुरदीप सिंह छाबड़ा जी को स्मृति चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मनित किया गया।चेयरमैन एवं सभी संरक्षकों द्वारा अपने सम्बोधित में एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यो की सभी कार्यो की सहराना की एवं पूर्ण सहजोग का आशवासन दीया।कानपुर व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े नई सदस्यों का भी परिचय कराया गया एवं स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालान अध्यक्ष श्री संजय टण्डन जी द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में सर्वांश्री संजय टण्डन,पुष्पेंद्र जायसवाल,सरबजीत सिंह,हरजीत सिंह,रोमी अरोड़ा,कपिल सबरवाल करम जीत सिंह,गुरुचरण सिंह,कालरा,रवि जायसवाल,दर्शन सिंह,अरोड़ा अमरपाल सिंह,सचिन तगड़ी,मीतू सगरी,महेश सोनी,हरदेव सिंह चंदन बंटू,आलोक अग्रवाल, महेश केसरवानी,इंदरपाल सिंह,श्याम गुप्ता,गौरव बजाज,सुमित मल्होत्रा,परम जीत सिंह,रविन्द्र सिंह टीटू सगरी ,राजीव आहूजा,गगनदीप सिंह,अतुल जायसवाल, सतीश बत्रा आदि उपस्थित रहे