हवन पूजा पाठ करा के की राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कांग्रेसजन

सहारा टुडे कानपुर 


अरहान अहमद


 बरखंडेश्वर मंदिर पी रोड में कांग्रेस नेता श्री अवनी सलूजा जी द्वारा हवन पाठ का आयोजन काग्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मती सोनिया गांधी जी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु के लिए किया गया ।
श्री सलूजा ने हवन के उपरांत कहा कि भारत के लोकतंत्र की रक्षा कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से करती आ रही है , वर्तमान परिस्थिति में भारत के लोकतंत्र की रक्षा एवं एकता अखंडता के लिए श्रीमती सोनिया गांधी जी का मार्गदर्शन अति आवश्यक है ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री जी ने कहा कि सोनिया जी की स्वास्थ्य की कामना देश का हर व्यक्ति कर रहा है , जो भारत को एक और मजबूत देश बनाना चाहता है,
कार्यक्रम आयोजक श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया जी , 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित जी , पवन गुप्ता जी, वीरेंद्र चतुर्वेदी जी , जय शंकर द्विवेदी जी, बी एन दुबे जी , गोपाल मिश्रा जी , अभय दुबे जी , नीरज शर्मा जी , सोनू तिवारी जी , आशुतोष मिश्रा जी , राहुल पांडे जी ,ओम प्रकाश पासवान जी , शंकर लाल जी ,अब्दुल जब्बार जी, प्रमोद पांडे जी , अनुराग भारती जी , रमेश चंद्र जी , संदीप कनोजिया जी , धीरज तांबे जी , अब्दुल कलाम जी , प्रवीण द्विवेदी जी ,राजीव तिवारी जी , गोपाल मिश्रा जी , मेराज भाईजी , राजू कुरेशी जी , सनावर भाई जी , दीपू कुमार जी , मुकेश बाल्मीकि आदि तमाम लोग माजूद रहे !!