रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने के संकल्प लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया। साथ अपने फैन्स से भी कोरोनावायरस महामारी के संकट की इस घड़ी में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की है।
रणवीर-दीपिका ने शनिवार को अपनी एक पोस्ट में लिखा, "मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा करते हैं कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद। दीपिका और रणवीर।"
अक्षय कुमार योगदान देने वाले पहले स्टार
जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के गठन का ऐलान किया था, उस दिन सबसे पहले अक्षय कुमार ने अपनी बचत में से 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया था। उनके बाद टी-सीरीज के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपए इस फंड में देने की घोषणा की। वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू, रामचरण और प्रियंका चोपड़ा समेत कई अन्य सितारे भी योगदान देने का संकल्प ले चुके हैं।